मोबाइल खरीदने पर पार्टी नहीं देने पर दोस्तों ने नाबालिग को चाकू से गोदा

 


नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। शकरपुर मार्केट में सोमवार देर शाम चाकू से गोदकर एक नाबालिग की उसके दोस्तों ने बीच बाजार हत्या कर दी। नाबालिग का कसूर इतना था कि उसने मोबाइल खरीदने पर दोस्तों को पार्टी नहीं दी। मृतक की पहचान सचिन (16) के रूप में हुई है। शकरपुर थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीच बाजार हत्या की गई, वो लहूलुहान हालत में इधर उधर भागता रहा, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे छोड़ा नहीं। आरोपित तब तक दौड़ा दौड़ाकर उस पर चाकू से वार करते रहे, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर तीन नाबालिगाें को पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है।

दोस्तों ने समोसे की दुकान पर मांगी थी पार्टी-

पुलिस ने बताया कि शकरपुर मार्केट में मोबाइल खरीदने के लिए सचिन आया था। मोबाइल खरीदकर वापस लौट रहा था, जब वह समोसे वाले के पास पहुंचा। तभी और तीन दोस्त आ गए और उससे नए मोबाइल की पार्टी मांगने लगे। सचिन ने पार्टी देने से मना कर दिया। जिस पर उनका आपस में विवाद हो गया। झगड़े में आरोपितों ने चाकू से पीड़ित के ऊपर हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक की मां ने बताया कि बेटा घर से कब निकल गया पता ही नहीं चला। भांजी आई थी वह उसके साथ सब्जी मंडी गया था, फिर वापस भी आ गया था। उसके दोस्त दिन में बुलाने आते थे, ताे वह चला जाता था। बड़े-छोटे हर तरह के लोगों से उसकी दोस्ती थी। क्या हुआ हमें कुछ नहीं पता?

ऐसे हुई वारदात-

पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शाम सोमवार शाम करीब 7:15 बजे पेट्रोलिंग के दौरान बीट स्टाफ ने शकरपुर बाजार की समोसा दुकान के पास खून देखा। पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया है। जांच में मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,जिसमें तीन नाबालिगाें की पहचान हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी