वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत, इसी सप्ताह मिलेगी रुकी हुई पेंशन

 


नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कुछ महीनों से तकनीकी और प्रशासनिक कारणों के चलते जिन बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रुकी हुई थी, उन्हें अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसी सप्ताह से लंबित पेंशन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दिशा-निर्देशों और समाज कल्याण मंत्री के विशेष प्रयासों से समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग से विशेष स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद पेंशन भुगतान में आ रही रुकावटें दूर कर दी गई हैं। प्रभावित लाभार्थियों को उनकी पूरी रुकी हुई पेंशन एक साथ दी जाएगी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 4 लाख 35 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक पंजीकृत हैं। इनमें से केवल कुछ लाभार्थियों की पेंशन तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई थी, जबकि बाकी बुजुर्गों को समय पर पेंशन मिलती रही है। वहीं समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इन्द्राज सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए पेंशन भुगतान प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जाए। दिल्ली सरकार ने दोहराया है कि वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार पेंशन योजना के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण कर रही है और नए ओल्ड एज होम खोलने की दिशा में भी लगातार काम कर रही है, ताकि उन्हें सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी