विहिप का कल प्रदर्शन, बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ देश में आक्रोश है। इसके चलते हिन्दू संगठन अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बांग्लादेश उच्चायोग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कल प्रदर्शन करने जा रहा है। इसी को देखते हुए नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश उच्चायोग की गुरुवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।
बांग्लादेश में भारत विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की हत्या के बाद से देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भारतीय उच्चायोग सहित कई प्रतिष्ठानों और मीडिया को निशाना बनाया गया है। इस तरह के प्रदर्शनों में लगातार हिन्दूओं और अन्य अल्पसंख्यक कट्टरपंथियों का निशाना बन रहे हैं। भारत में इसको लेकर रोष है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल मंगलवार सुबह 11 बजे बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हालात को देखते हुए एहतियातन नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। फिलहाल हाई कमीशन परिसर और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी