एनडीएमसी का सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू, सचिव ने दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

 




नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सचिव कृष्ण मोहन उप्पू ने सोमवार को

सभी विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता रखने की शपथ दिलाई।

दरअसल, एक लोकसेवक के रूप में सरकारी कामकाज और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के महत्व पर जोर देने के लिए एनडीएमसी 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रही है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति है। इसी थीम पर एनडीएमसी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस सप्ताह के तहत एनडीएमसी अपने कर्मचारियों और एनडीएमसी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के माध्यम से एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग नुक्कड़ नाटक, शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार विरोधी बहस, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का विद्यालयों में आयोजन करेगा। सिविल और इलेक्ट्रिक विभाग ग्राहक उन्मुख गतिविधियों का आयोजन करके नागरिकों व ग्राहकों और वेंडर्स के लिए भी शिकायत निवारण शिविर आयोजित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी