हत्या की गुत्थी सुलझी, दाे आराेपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। बाहरी-उत्तरी जिले के समयपुर बदली इलाके में एक युवक की सिर पर पेड़ काटने वाले (दराती) से हमला कर हत्या कर दी गई। बाद में शव को मुनक नहर में ठिकाने लगा दिया गया। जांच में मृतक की पहचान अंकित (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अंकित के ही दो करीबी दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आशीष (23) और विशाल धिलोद (23) के रूप में हुई है। दरअसल अंकित आशीष व विशाल की मौसेरी बहन से प्यार करता था। आशीष ने कई बार अंकित को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। बार-बार कहने के बावजूद भी जब अंकित नहीं माना तो आरोपितों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।
पीड़ित को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन बुलाकर उसे उसे गड्ढा कालोनी ले जाया गया। वहां अंकित की पिटाई करने के बाद उसके हाथ-पांव बांधकर उसके सिर पर पेड़ काटने वाले दाव से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बाद में शव को एक मिनी टेंपो में डालकर बवाना ले जाया गया और मुनक नहर में शव ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल दाव, टाटा-ऐस मिनी टेंपो, स्कूटी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने अंकित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। समयपुर बादली थाना पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
बाहरी-उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि सोमवार को मुनक नहर, हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक का शव बरामद हुआ था। युवक के हाथ-पैर बंधे थे। इसके अलावा उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। मृतक की पहचान नहीं हुई। बाद में समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिपनेट के जरिए मृतक की पहचान सदर बाजार निवासी अंकित के रूप में हुई। अंकित अपने मामा के साथ वेल्डिंग का काम करता था। 18 दिसंबर को परिजनों ने गुलाबी बाग थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
टेक्निकल सर्विलांस और सीडीआर की मदद से पहले पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल किया। आरोपित ने बताया कि उसने 18 दिसंबर को विशाल के साथ मिलकर अपने दोस्त अंकित की हत्या कर दी थी। आशीष ने बताया कि अंकित लगातार उनकी मौसेरी बहन से नजदीकियां बढ़ा रहा था।
उन्होंने कई बार अपने दोस्त अंकित को बहन से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। योजना बनाकर आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए अंकित को कॉल कर टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन बुलाया गया। वहां आरोपित स्कूटी पर बिठाकर उसे ले गए और बाद में उसकी हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी