मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बीमारी से परेशान महिला ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। राजा गार्डन मेट्रो थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके पति को सौंप दिया है। महिला के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका 40 वर्षीय अनूपा अपने परिवार के साथ राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन में रहती थी। वह हाइपर टेंशन की मरीज थी और वर्तमान में वह लंबी बीमारी के कारण काफी अवसाद में थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। 12 नवम्बर की दोपहर वह अपने घर के नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन के राजौरी गार्डन स्टेशन गई और टोकन लेकर प्लेटफार्म तक जा पहुंची। वह प्लेटफार्म पर काफी देर टहलती रही और फिर अचानक द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो के सामने कूद गई। महिला को कूदते देखकर मेट्रो चालक ने आपतकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन तब महिला मेट्रो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मेट्रो और सीआईएसएफ कर्मचारियों ने महिला को मेट्रो के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। राजा गार्डन मेट्रो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शव की पहचान कर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को सौंप दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला लंबे समय से अपनी बीमारी को लेकर परेशान थी। इसके चलते वह अवसाद में थी और उसने आत्महत्या जैसे कदम उठाया। वह आत्महत्या से पहले अपने परिजनों को कुछ देर में घर वापस आने की बात कहकर निकली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल