गिग श्रमिकों की हकीकत जानने काे पूरी रात डिलीवरी बाॅय बने राघव चड्ढा

 




नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गिग श्रमिकों के मुद्दे को लेकर एक अनोखी पहल की है। उन्होंने दिल्ली की कड़ाके की ठंड में ब्लिंकिट के एक डिलीवरी बॉय के साथ पूरी रात डिलीवरी कर गिग श्रमिकों की चुनौतियों को नजदीक से समझने की कोशिश की।

राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियों में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि संसद में भाषण देने और गिग श्रमिकों के साथ कई बैठकों के बावजूद उन्हें लगा कि इससे काम नहीं चलने वाला इसलिए उन्होंने कहा कि गिग श्रमिकों की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए इसे जीना जरूरी था। ताकि उनकी परेशानियों को अच्छे से समझा जा सकें।

सांसद ने बताया कि दिल्ली की सर्द रात में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय के साथ दोपहिया वाहन पर ट्रैफिक और ठंड का सामना करते हुए पूरी रात ऑर्डर डिलीवर किए। चड्ढा ने कहा कि यह अनुभव गिग श्रमिकों की मेहनत, असुरक्षा और कठिन परिस्थितियों को समझने में बेहद अहम रहा। उन्होंने कहा कि गिग श्रमिकों की ड्यूटी के समय में महज 5 मिनट की कमी होने पर भी पूरे दिन का इंसेंटिव काट लिया जाता है। गिग श्रमिकों को रोजाना 12 से 15 घंटे की कड़ी ड्यूटी करनी पड़ती है। फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक बड़ा मुद्दा है। जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि, त्वरित-वाणिज्य कंपनियों से 10-मिनट डिलीवरी की ब्रांडिंग हटाने का फैसला लिया गया है, ताकि गिग श्रमिकों पर अनावश्यक दबाव कम हो और उनकी सुरक्षा व काम करने की स्थिति सुधरे, क्योंकि यह ब्रांडिंग तेज गति से डिलीवरी के लिए भारी दबाव डालती थी, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था, अब कंपनियां अनुमानित समय बताएंगी और सुरक्षा पर जोर देंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी