एंजेस चकमा की मौत को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने जंतर-मंतर पर नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में बुधवार को हिस्सा लिया और एंजेल चकमा के लिए न्याय की मांग की।
गोगोई ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में कई छात्र जो विशेष रूप से नॉर्थ-ईस्ट से आते हैं वे एक शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहते हैं। कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। हमने इस मंच से उनके लिए न्याय की गुहार लगाई है। हमारी मांग है कि एंजेल चकमा और उनके परिवार को न्याय मिले। देश में अगर कोई किसी जाति के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे तो उसे कानूनी तरीके से सख्त से सख्त सजा मिलती है। इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया जाए तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा से 9 दिसंबर को कुछ लोगों ने मारपीट की थी। एंजेल चकमा की अस्पताल में 17 दिनों तक जिंदगी की लड़ाई लड़ने के बाद 27 दिसंबर को अंतिम सांस ली। इस मामल में अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से दो आरोपित नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एंजेला चकमा के परिवार का आरोप है कि एंजेल पर नस्लीय हमला हुआ था, जबकि देहरादून पुलिस ने हाल ही में कहा है कि अभी तक नस्लीय दुर्व्यवहार का कोई सबूत नहीं मिला है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव