शराब के नशे में हुई कहासुनी बनी हत्या की वजह, आराेपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के राेहिणी जिले के प्रेम नगर थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। घटना में एक मजदूर की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपित बिहार भागने की फिराक में था।
रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने सोमवार को बताया कि 19 दिसंबर को प्रेम नगर थाना क्षेत्र से पीसीआर कॉल मिली कि एक मजदूर गंभीर हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान मुकेश (45) के रूप में हुई। वह बिल्डिंग मटेरियल स्टॉक साइट पर मजदूरी करता था और मूलत: गांव जगतपुर, जिला बांका (बिहार) का रहने वाला था। प्रेम नगर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल रोहिणी ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में निर्माणाधीन मकान के मालिक ने बताया कि घटना के बाद से दो मजदूर मुंसी राय और विशु राय लापता हैं। तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपित आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बिहार की ओर भाग गए हैं। पुलिस टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से कई ट्रेनों की तलाशी ली। काफी मशक्कत के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस में दोनों की पहचान कर उन्हें बक्सर जंक्शन पर उतार लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित मुंसी राय ने कबूल किया कि 18/19 दिसंबर की रात वह और मृतक मुकेश साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि पहले मुकेश ने ईंट से हमला किया, जिसके जवाब में मुंसी ने भी ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मुकेश बेहोश होकर गिर पड़ा। विशु राय ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों घबराकर मौके से फरार हो गए। जांच में विशु राय के खिलाफ कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिले, उसे प्रत्यक्षदर्शी माना गया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी