दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली 386 इकाइयों को किया गया सील: सिरसा

 


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रदूषण मुक्त दिल्ली के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक प्रदूषण फैलाने वाली 386 इकाइयों को सील किया है।

सिरसा ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 जोन में निगम द्वारा कुल 5236 फैक्ट्रियों का सर्वे किया गया, जिनमें से कुल 430 इकाइयों को जल और वायु प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाली 386 इकाइयों को मौके पर ही सील कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इसीलिए लगातार सघन निगरानी की जा रही है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई फैक्ट्री नियमों के विरुद्ध जाकर प्रदूषण फैला रही है तो ग्रीन दिल्ली ऐप पर इसकी जानकारी दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव