प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ चलाया ‘गड्ढों का पोल खोल अभियान’

 


नूई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी( भाजपा ) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली सरकार की कथित नाकामियों के खिलाफ ‘गड्ढों का पोल खोल अभियान’ विभिन्न स्थानों पर चलाया गया । इस अभियान में दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने भाग लिया ।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सड़कों की हालत बहुत खराब हो गई है जिससे प्रदेश के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि चाहे आप चांदनी चौक जाएं, पुरानी दिल्ली स्टेशन जाएं या लाहौरी गेट जाएं, सड़कों की स्थिति एक जैसी ही है। यह दिवाली का मौसम है । इन सड़कों पर लोग रामलीला यात्रा निकाल रहे हैं । यह हालत कुछ दिनों में नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल के 10 साल के भ्रष्टाचार के शासन में हुए हैं ।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद सांसद प्रवीण खंड़ेलवाल ने कहा कि दिल्ली के बुनियादी ढ़ांचे की बात की जाए तो यहां पर ऐसी जगह भी है जहां से एक छोटी गाड़ी भी नहीं निकल सकती । जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ये कहते है कि वह दिल्ली की सड़कों पर हुए गड्ढ़ो का निरीक्षण कर रहें है तो ऐसा लगता है कि वह अपने दस साल के भ्रष्टाचार का प्रमाण दे रहे है ।

सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पालम में गड्ढों की पोल खोल अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी