फिजिक्स वाला गुरुग्राम में खोलेगा गुरुकुलम

 


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। देश के एजुकेशनल प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला (पीडब्लू) ने गुरुग्राम में पीडब्लू गुरुकुलम स्कूल खोलने की घोषणा की है। यहां पहले बैच में 400 विद्यार्थियों का नामांकन किया जाएगा। गुरुकुलम स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा (प्ले से ग्रेड 7 तक) दी जाएगी। यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होगा। अगले साल से इन स्कूलों में सेकेंडरी एवं हायर सेकंडरी कक्षाएं शुरू होंगी।

पीडब्ल्यू के चीफ बिजनेस ऑफिसर इमरान राशिद का कहना है कि सारे देश में ऐसे गुरुकुलम स्कूल खोले जाएंगे। पहला स्कूल गुरुग्राम में शुरू किया जा रहा है। सभी स्कूल में मूल्यपरक शिक्षा दी जाएगी। यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, हाईटेक लैब, तकनीक आधारित क्लासरूम, उन्नत बुनियादी ढांचा से सुसज्जित होंगे। विद्यार्थियों को गहन सांस्कृतिक एवं वैश्विक परिवेश से भी परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में कल इसके प्रारूप की लांचिंग की गई। इस कार्यक्रम में सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी, सीईओ ऑफलाइन अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद