दिल्ली में गैंगस्टर्स पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 48 घंटे चला ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट–2026’

 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में संगठित अपराध और गैंगस्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट–2026’ के तहत शुक्रवार रात 8 बजे से रविवार रात 8 बजे तक लगातार 48 घंटे चले इस अभियान में राजधानी समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा, ज्वाइंट सीपी नॉर्दर्न रेंज विजय सिंह और ज्वाइंट सीपी वेस्टर्न रेंज जतिन नरवाल ने ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी गई।

एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह इस वर्ष गैंगस्टर्स के खिलाफ चल रहे अभियान की पहली बड़ी कार्रवाई है। ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस के करीब 9000 पुलिसकर्मी शामिल रहे। दिल्ली के सभी जिलों, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने मिलकर दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, उप्र, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में एक साथ कार्रवाई की। पुलिस ने 4299 ठिकानों पर छापेमारी कर 6494 संदिग्धों को राउंडअप किया, जबकि 854 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 690 नए मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों में 280 कुख्यात और उभरते गैंगस्टर शामिल हैं। पुलिस ने नंदू, गोगी, काला जठेड़ी से लेकर गोल्डी बराड़ नेटवर्क तक पर शिकंजा कसते हुए कई बड़े गैंग्स को झटका दिया। कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के 14, जितेंद्र गोगी गैंग के 13, काला जठेड़ी–अनिल सिप्पी गैंग के 9, नीरज बवानिया गैंग के 5, हाशिम बाबा गैंग के 5 और गोल्डी बराड़, हिंटू व सद्दाम गौरी नेटवर्क के 15 सदस्य गिरफ्तार किया। इसके अलावा 207 अन्य छोटे गैंग्स के सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

48 घंटे के इस अभियान में पुलिस को भारी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने 300 से अधिक हथियार, 130 जिंदा कारतूस, 25 लाख रुपये से ज्यादा नकद, 117 मोबाइल फोन, 28 हजार से अधिक शराब की बोतलें व क्वार्टर, 118 किलो नारकोटिक्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

ज्वाइंट सीपी विजय सिंह ने बताया कि नॉर्दर्न, ईस्टर्न और सेंट्रल रेंज यानी जोन-1 में करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। अकेले नॉर्दर्न रेंज से 26 गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें गोगी, टिल्लू, नीरज बवाना और काला जठेड़ी गैंग के सदस्य शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से राजधानी में संगठित अपराध की कमर टूटेगी और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी