अब सफर के लिए आ गया ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। देश के अर्ध-शहरी क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्सिगो ने प्रीमियम को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह यात्रा के सभी विकल्पों यानी हवाई उड़ानों, ट्रेन, बस और होटल के लिए अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल का कहना है कि वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज्म काउंसिल की रिसर्च से पता चलता है कि ट्रैवल सेक्टर पूर्व-महामारी के स्तर को पार करते हुए 2024 में अनुमानित 20.7 फीसदा सालाना ग्रोथ के साथ एक महत्वपूर्ण रीबाउंड के लिए तैयार है। यह ग्रोथ 2023 में भारतीय पर्यटकों के बीच मजबूत खर्च के ट्रेंड का संकेत देती है। इसे ध्यान में रखते हुए देश के अग्रणी ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो के साथ साझेदारी की है।
इक्सिगो के सह-संस्थापक रजनीश कुमार और आलोक बाजपेयी ने हमारा मकसद यात्रियों को बिना रुकावट, फायदेमंद और यादगार यात्रा प्रदान करना है। इसके लिए यह साझेदारी की गई है। इस कार्ड की न्यूनतम सालाना फीस 999 रुपये प्लस जीएसटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद