रविवार को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी

 


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए रविवार को रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपाेरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान जारी कर इस बाबत जानकारी दी है। डीएमआरसी ने पुलिस अधिकारियों की सलाह पर यह निर्णय लिया है।

डीएमआरसी ने यह भी कहा है कि रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस बाबत डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा है कि शेष मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल