एनडीएमसी ने ‘विकसित भारत’ के विजन को दी गति, खान मार्केट के मिडिल लेन सुधार कार्य का शिलान्यास

 


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शनिवार को खान मार्केट की मिडिल लेन के सुधार कार्य का शिलान्यास किया।

कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि आज किया गया शिलान्यास खान मार्केट के परिवेश का उन्नयन एवं सुधार परियोजना का हिस्सा है। इसके अंतर्गत नई ड्रेनेज व्यवस्था, नया फुटपाथ, आधुनिक फ्लोरिंग, 400 मिमी व्यास की नई ड्रेनेज लाइन, पानी की नई पाइपलाइन, बिजली एवं अन्य सेवाओं के लिए डक्ट, सभी मैनहोल कवर का बदलाव और स्टेनलेस स्टील डस्टबिन लगाए जाएंगे। यह परियोजना लगभग 1.21 करोड़ रुपये की लागत से तीन महीने में पूरी की जाएगी और अप्रैल तक इसके पूर्ण होने की संभावना है।

इसके अलावा खान मार्केट के प्रवेश द्वारों पर भी सौंदर्यीकरण और सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इनमें मजबूत कंक्रीट और ग्रेनाइट फ्लोरिंग शामिल है। लगभग 25 लाख रुपये की लागत वाली यह परियोजना जनवरी में शुरू होकर मार्च तक पूरी की जाएगी।

कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि एनडीएमसी ने हाल ही में अपना बजट 2026–27 प्रस्तुत किया है, जिसमें नई दिल्ली को विकसित और आधुनिक बनाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप कई विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों का पुनर्विकास और उन्नयन एनडीएमसी की प्राथमिकताओं में है और राजधानी के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक खान मार्केट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

चहल ने कहा कि विकसित भारत, विकसित दिल्ली और विकसित एनडीएमसी के लक्ष्य के साथ नए साल में खान मार्केट में नई ऊर्जा के साथ विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि जो खान मार्केट पहले “खान मार्केट गैंग” और कई समस्याओं और नकारात्मक चर्चाओं के लिए जाना जाता था, अब उसे प्रधानमंत्री मोदी के विकास मॉडल के रूप में जाना जाएगा।

उन्होंने बताया कि मिडिल एवं बैक लेन से जुड़ी लंबे समय से लंबित मांगों को अब एक समग्र परियोजना के तहत पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्रेनाइट फ्लोरिंग, सिविल और इलेक्ट्रिकल सेवाओं के लिए एकीकृत डक्ट बनाए जा रहे हैं।

चहल ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का उन्नयन किया जा चुका है और पार्किंग सुविधाओं में सुधार के लिए नए पार्किंग ब्लॉक का प्रस्ताव बजट में रखा गया है। साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर करने और ट्रैफिक-फ्री जोन बनाने पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खान मार्केट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार है, जहां विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं, इसलिए एनडीएमसी इसे और अधिक विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही इसकी मूल पहचान भी बनाए रखी जाएगी।

चहल ने बताया कि एनडीएमसी द्वारा बाजार में रात के समय मशीनों से गीली सफाई की जा रही है ताकि खरीदारी के समय बाजार साफ और धूल-मुक्त रहे। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन और ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ नियमित निरीक्षण भी किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि और एनडीएमसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी