एनडीएमसी के अध्यक्ष ने तालकटोरा ग्राउंड में छात्रों को पुरस्कार बांटे
Feb 20, 2024, 18:29 IST
नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष अमित यादव ने मंगलवार को तालकटोरा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में सभी 43 एनडीएमसी स्कूलों के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
अमित यादव ने समर्पित एनडीएमसी शिक्षा विभाग की टीम की सराहना करते हुए विजेता छात्रों को 300 पदक और स्कूलों के लिए 60 ट्राफियां वितरित कीं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के 2500 छात्रों ने भाग लिया और 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर, X 4 रिले रेस, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो और लंबी कूद जैसी स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप