नरेला औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम में लगी भीषण आग
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू में करने के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और बेसमेंट से लेकर दूसरी मंजिल तक फैल गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक प्रयास किए गए।
अधिकारियों का कहना है कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, हालांकि पूरी तरह बुझाने का काम जारी है।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखे सामान के बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग भड़कने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी