कार शोरूम में बदमाशों ने चलाई गोली
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। नारायणा इलाके में शुक्रवार शाम बदमाशों ने कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस के खोल बरामद किए। सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने 20 से ज्यादा राउंड गोली चलाई। पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए। इन बदमाशों द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम सूचना मिली कि नारायणा स्थित ‘ कार स्ट्रीट शोरूम’ में गोली चली है। खबर मिलते ही लोकल पुलिस के अलावा क्राइम बांच व स्पेशल सेल मौके पर पहुंची। सूत्रों की मानें तो हिमांशु भाऊ गैंग के बादमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। राहत की बात यह है कि घटना में कोई घायल नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी