सांसद खंडेलवाल ने चांदनी चौक और खारी बावली क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियाें काे दिए निर्देश
नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में चांदनी चौक, भगीरथ प्लेस, फाउंटेन, नई सड़क, दंगल मैदान, रेलवे स्टेशन रोड, चर्च मिशन रोड और खारी बावली का निरीक्षण किया। खंडेलवाल का ये दौरा स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के सामना की जा रही नागरिक चुनौतियों को हल करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रवीण खंडेलवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, जैसे अतिक्रमण, गड्ढे, खराब स्वच्छता और जलभराव का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने सार्वजनिक स्थलों की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर फैली गंदगी, गड्ढे और अवैध अतिक्रमण अस्वीकार्य हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इन्हें तुरंत ठीक करने की जरूरत है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन सभी समस्याओं का विस्तृत विवरण लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए कि हर समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि वह कुछ दिनों में चांदनी चौक का अचानक दौरा करेंगे, ताकि सुधारात्मक उपायों की प्रगति की व्यक्तिगत रूप से जांच कर सकें।
खंडेलवाल ने कहा कि मैं चुपचाप स्थिति की निगरानी करूंगा कि क्या काम संतोषजनक रूप से पूरा किया गया है। यदि समस्याएं बनी रहती हैं या काम अधूरा है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने कहा, चांदनी चौक देश में विभिन्न व्यापारों का केंद्र और एक ऐतिहासिक स्थान भी है। इसलिए मैं इसकी सांस्कृतिक विरासत और गरिमा को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम के पुनर्गठन की योजना बना रहा हूं, जो अकेले इस ऐतिहासिक स्थान की देखभाल करेगा। उन्हाेंने कहा कि फिलहाल स्थिति बिगड़ती जा रही है, क्योंकि कई एजेंसियां इस जगह की देखभाल कर रही हैं और वे कुछ नहीं कर रही हैं, सिवाय एक-दूसरे पर आरोप लगाने के। दरअसल उनका ये निरीक्षण चांदनी चौक में बुनियादी ढांचे और स्वच्छता में सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि निवासियों और व्यापारियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर संरक्षित वातावरण मिले।
चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल के इस दौरे में उनके साथ दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें डीसी सिटी वंदना राव, कोतवाली एसीपी, जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, अर्बन शेल्टर बोर्ड, बीएसईएस, ट्रैफिक पुलिस, शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम के अधिकारी शामिल रहे। उनके साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, चांदनी चौक जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, महासचिव प्रवीण जैन, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्चेंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापर मंडल और अन्य प्रमुख संगठनों के व्यापारी नेता भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर