न्यू लाजपत राय मार्किट में 60 वर्ष पुराने मंदिर को तोड़ने पर निगम आमादा, भाजपा ने लगाया आरोप
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम द्वारा चांदनी चौक की न्यू लाजपत राय मार्किट में स्थित एक 60 वर्ष पुराने श्री राम मंदिर के सौंदर्यीकरण को बाधित किए जाने और उसे तोड़ने की मंशा रखने का आरोप लगाया है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने गुरुवार को कहा है की यह खेदपूर्ण है की दो वर्ष पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार ने चांदनी चौक में रात के अंधेरे में प्रचीन हनुमान मंदिर तुड़वा दिया था, जिसे बाद में स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों ने पास ही में दोबारा बनवाया और अब दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बाद चांदनी चौक की न्यू लाजपत राय मार्किट में एक 60 वर्ष पुराना राम मंदिर तोड़ने पर आमादा है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि इस संदर्भ में न्यू लाजपत राय मार्किट एसोसिएशन एवं स्थानीय श्री राम मंदिर की ट्रस्ट के अध्यक्ष ने चांदनी चौक पुलिस थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर विरोध किया है और सोमवार को दिल्ली नगर निगम अधिकारियों से मिल कर विरोध दर्ज करेंगे। प्रवीण शंकर कपूर ने निगमायुक्त से आज अनुरोध किया है की वह स्थानीय उपायुक्त को निर्देश दें की बिना पूर्ण सुनवाई मंदिर पर कोई कार्रवाई ना हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप