एमसीडी के नेता सदन प्रवेश वाही ने भलस्वा लैंडफिल साइट का किया निरीक्षण

 


नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नेता सदन प्रवेश वाही ने मंगलवार को भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण करते हुए राजधानी की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र और खाली पड़ी जगहों की मिट्टी भराव के लिए भलस्वा लैंडफिल साइट से निकली इनर्ट मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं।

प्रवेश वाही ने कहा कि यहां भलस्वा लैंड फिल साइट पर प्रतिदिन 14 मीट्रिक टन कूड़ा आता है और उसमें से 10 मीट्रिक टन कूड़ा का निस्तारण हो रहा है।

नेता सदन ने कहा कि नगर निगम सरकार के साथ 2026 के अंत से पहले भलस्वा के कूड़े के पहाड़ को पूरी तरह समाप्त कर देगा। यह दिल्ली की स्वच्छता और पर्यावरण सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

वाही ने बताया कि भलस्वा साइट से निकल रही इनर्ट मिट्टी को अब उपयोगी रूप में लाया जा रहा है। इस मिट्टी का उपयोग निचली सतह के क्षेत्र अर्थात लो लाइंग एरिया को भरने के लिए किया जा सकता है, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को खत्म या कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा दिल्ली नगर निगम से मुफ्त में उपलब्ध होगी। इसके लिए महापौर कार्यालय, नेता सदन कार्यालय व जोनल उपायुक्त कार्यालय को संपर्क किया जा सकता है।

नेता सदन प्रवेश वाही ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल राजधानी बनाएंगे। निगम इस पहल में सभी आरडब्ल्यूए को पूरी तकनीकी सहायता और सहयोग देगा।

इस निरीक्षण के दौरान दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त लीलाधर मेघवाल, ईएनसी पी. सी. मीणा एवं सिविल लाइन जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी