एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी 39 कार्ड के साथ गिरफ्तार

 

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित फिरोज उर्फ ​​मोनू के पास से 39 लोगों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपित पर इसी तरह के दर्जनों केस दर्ज हैं।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 13 अप्रैल को मानसरोवर पार्क थाने में बाबू राम ने अपने साथ एटीएम कार्ड बदलकर 60 हजार रुपए की ठगी की शिकायत दी।

एसआई अमित बेनीवाल, एसआई संदीप बिश्नोई की टीम ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि वह चंद्रलोक कॉलोनी में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में गया था। जहां उसक कार्ड एक शख्स ने कार्ड बदल दिया।

टीम ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करके आरोपी की पहचान की। आरोपित की पहचान होने के बाद पुलिस टीम ने उसे 21 अप्रैल को नश बंदी कॉलोनी, लोनी, गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी फरमान और ओन्नू कार्ड बदलता है और ठगी करता है। फिलहाल पुलिस बाकि आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर ही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी