पांच लाख के क्लासरूम निर्माण के लिए दिल्ली सरकार ने किए 33 लाख रुपये खर्च: मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार घोटाले से बाज नहीं आ रही है और इनके राज में दिल्ली की जनता के पैसों की लूट जारी है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि क्लास रूम घोटाले में पांच लाख के क्लासरूम निर्माण के लिए दिल्ली सरकार ने 33 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर इस मामले में लोकायुक्त ने बुधवार को अपने आदेश में मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन को नोटिस जारी किया है। उन्हें 6 मार्च को लोकायुक्त के सामने जवाब देने को कहा है।
मनोज तिवारी ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह सुनिश्चित करते हैं कि घोटाले की फाइलें उनके कार्यालय या कैबिनेट समिति में न आएं ताकि उन्हें किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर न करना पड़े और क्लास रूम घोटाले और उनके बंगला घोटाले में भी ऐसा ही किया गया था। अरविंद केजरीवाल सरकार के सभी घोटालों की कार्यप्रणाली एक जैसी है, यानी प्रॉपर टेंडरिंग से बचना।
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि 989 करोड़ रुपये का क्लास रूम प्रोजेक्ट 100 करोड़ रुपये से छोटे छोटे 16 कटेंडर में तोड़ दिया ताकि उन्हें व्यय वित्त समिति में शक्ति एवं प्रभाव में मंत्रियों के प्रभाव से पास करा लिया जाए। अरविंद केजरीवाल की शुरू से ही सरकारी परियोजनाओं से पैसा कमाने की मंशा रही है, इसलिए उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं का इस्तेमाल अधिकतम उगाही के लिए किया है। क्लास रूम घोटाला केजरीवाल सरकार का पहला बड़ा घोटाला है, जो 2016-17 में ही उजागर हो गया था।
मनोज तिवारी ने कहा है कि 2015 में दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में क्लास रूम की कमी का एक सर्वेक्षण करवाया और 2016 में 205 स्कूलों में 7180 क्लास रूम बनाने का प्राथमिकता प्रस्ताव लाया गया, जिसकी लागत थी 989 करोड़ रुपये। उन्होंने आरोप लगाया कि काम करने वाले ठेकेदारों पर देरी के लिए जुर्माना लगाने की बजाय सरकार के दबाव में पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने बब्बर और बब्बर सहयोगियों की सिफारिश पर ठेकेदारों को लागत वृद्धि की अनुमति दी। क्लास रूम घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है और भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि इसमें शामिल सभी लोगों को जेल हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल