हत्या के मामले में दो को दबोचा
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। बाहरी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। बाहरी जिला के डीसीपी जिम्मी चिरम ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात को मंगोलपुरी में किराएदारों के बीच झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को चाकू भी मारा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 38 साल के सर्वेश के तौर पर हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे।
पुलिस की पूछताछ में मृतक के बेटे ने आरोपी के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। जिसमें आरोपित को सुल्तानपुरी की ओर जाता हुआ देखा गया। आरोपित को मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपित की तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी।
अंत में पुलिस टीम एक नाबालिग को सुल्तानपुरी से पकड़ने में सफल रही। जिसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। पकड़े गए दूसरे आरोपित की पहचान 48 साल के बबलू के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी इलाके में ही रहता था। आरोपित बबलू ने मामले में अपनी संलिप्ता कबूल करते हुए बताया कि वह नशे की हालत में था और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, जब सर्वेश ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह आक्रामक हो गया और विवाद के दौरान उसके बेटे ने उसे चाकू मार दिया और दोनों मौके से फरार हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी