पतंग महोत्सव ने ताजा की बचपन की यादें : रेखा गुप्ता

 


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के बांसेरा पार्क में शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में तीसरे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पतंग महोत्सव हमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से दोबारा जोड़ने का अवसर देता है। पतंग उत्सव भले ही इस रूप में दिल्ली के लिए नया हो, लेकिन पतंग उड़ाने की परंपरा हर दिल्लीवासी के बचपन की यादों में बसी हुई है। गली, घर और छत पर पतंग उड़ाना हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और यह उत्सव उन्हीं मीठी यादों को फिर से जीवंत करता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पतंग की डोर हमें जीवन का महत्वपूर्ण संदेश देती है- आगे बढ़ते समय अपने संस्कारों, मूल्यों और देश के प्रति जिम्मेदारी को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज ‘विकास भी, विरासत भी’ के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस सुंदर और भव्य आयोजन के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने पूरे दिल्लीवासियों की ओर से उपराज्यपाल का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से राजधानी को यह यादगार सांस्कृतिक उत्सव देखने को मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव