खंडेलवाल ने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में जन संपर्क अभियान किया तेज
नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया। खंडेलवाल ने जन-संपर्क अभियान के दौरान अशोक विहार, सिविल लाइन्स बाजार, सीता राम और चांदनी चौक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को “मोदी की गारंटी” के बारे में विस्तार से बताया।
खंडेलवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आम लोगों की बुनियादी सुविधाओं की सुलभता आसानी से प्राप्त होने और जीवन स्तर में कैसे वृद्धि की जाए, इसको भी एक योजना के ज़रिये सुनिश्चित करेंगे।
खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस सालों के सफलतम शासन की उपलब्धियों की एक मज़बूत विरासत है। भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की ऊर्जावान टीम के जरिए राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर पार्टी भारी बहुमत से विजयी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम चांदनी चौक संसदीय सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे और तीसरी बार यह सीट भाजपा की झोली में जाएगी। खंडेलवाल ने कहा कि आज हम जनता के पास वोट मांगने जा रहे हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद इसी प्रकार जनता से काम मांगने भी जाएंगे और हर काम को तय समय-सीमा में पूरा करेंगे।
खंडेलवाल ने कहा कि ट्रेड एसोसिएशन एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महत्व को वो स्वीकार करते हैं और इन दोनों वर्टिकल को जन संवाद केंद्र के रूप में विकसित कर वो लोगों एवं व्यापारियों तथा सरकार के बीच एक सशक्त सेतु बनाएंगे, ताकि हर समस्या का समाधान प्रभावी तरीक़े से किया जा सके। उन्होंने कहा कि चांदनी चौक देश का सबसे अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसकी अपनी एक विशेषता है। इस क्षेत्र से सांसद बनना उनका सौभाग्य होगा।
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक क्षेत्र में जगह-जगह लटके बिजली के तारों को हटाकर अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाने के काम पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लेकर एक व्यापक योजना बनाई जाएगी। क्षेत्र में व्यापारियों को लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुलभता न होने के कारण से आ रही परेशानियों का निराकरण भी किया जाएगा। ट्रैफ़िक की समस्या को हल करने के सभी संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए कुछ वर्ष पूर्व शाहजहानाबाद डेवलपमेंट बोर्ड ने हाई स्पीड ट्राम चलाने का एक प्रपोजल बनाया था। वो इस प्रपोजल को निकलवा कर उसका अध्ययन कर इस बात की संभावना तलाश करेंगे कि क्या चांदनी चौक में ट्राम चलाने से लोगों को राहत मिल सकेगी।
खंडेलवाल ने कहा कि जी टी करनाल रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है जिसकी धीमी गति से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। वो इस मुद्दे को संबंधित मंत्रालयों के साथ मिलकर इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में जिन दुकानों पर सील लगी है, उनकी सील खुलवाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे, जिससे क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर बहुत तेज़ी से काम होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल