'आप' के सिग्नेचर कैंपेन में केजरीवाल को मिला समर्थन
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सिग्नेचर कैंपेन चलाया। ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन के तहत तिलक नगर में यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के ‘आप’ प्रत्याशी महाबल मिश्रा और विधायक जरनैल सिंह शामिल हुए। यहां लगे ‘आई सपोर्ट केजरीवाल’ के ‘सिग्नेचर बोर्ड’ पर भारी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर अरविंद केजरीवाल को समर्थन दिया।
महाबल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की गारंटी जुमला बन गई है, जबकि अरविंद केजरीवाल की गारंटी हर घर में दिखाई देती है। आज दिल्ली का हर वोटर अपने आप को केजरीवाल मान रहा है और वो इस सरकार को हटाने के लिए बेहद उत्साहित है। वहीं, विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया, उससे ज्यादा काम करके दिखाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप