विदेशी महिला के पर्स से चोरी हुए 1600 डॉलर कश्मीरी गेट पुलिस ने किए बरामद
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने एक विदेशी महिला के पर्स से चोरी हुए 1600 अमेरिकी डॉलर कुछ ही घंटों में बरामद कर लिए। इस मामले में बस के हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार 15 दिसंबर को ईरान की रहने वाली फरेश्तेह सयानजली उत्तराखंड से दिल्ली बस से आई थीं। दोपहर करीब 1:45 बजे कश्मीरी गेट पर बस से उतरते समय वह अपना पर्स बस में भूल गईं। कुछ देर बाद बस ऑपरेटर ने फोन कर पर्स मिलने की जानकारी दी, लेकिन पर्स लौटाने पर उसमें रखे 1600 डॉलर गायब मिले। शिकायत मिलते ही कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस के ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर बस के हेल्पर मोनीश ने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से पूरे 1600 अमेरिकी डॉलर बरामद किए। पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान जहांगीरपुरी निवासी मोनीश (26) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपित पिछले एक साल से फ्लिक्स बस में हेल्पर के रूप में काम कर रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी