कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र की 50 झुग्गियों में लगी आग, काेई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र इलाके स्थित झुग्गियों में सोमवार रात अचानक आग लगने से 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इससे वहां रहने वाले लोग बेघर हो गए। दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की घटना से प्रभावित मुन्ना अली ने बताया कि हम लोग सो रहे थे। इस दौरान आग लग गई। जैसे-तैसे हम लोग अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन सामान जलकर खाक हो गया। सब कुछ जल गया है कुछ भी नहीं बचा है। लाखों का सामान जल गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार कुछ झुग्गियों में कबाड़ का सामान पड़ा हुआ था,जिससे आग तेजी से फैली। दमकल विभाग ने मंगलवार सुबह 4.40 बजे आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी