कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश में गंवाई जान
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज इलाके में शनिवार देर कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश में एक 29 वर्षीय युवक की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक बाइक से एक जानकार को तलाश करते हुए यमुना की ओर खाली मैदान में गए थे। मृतक की पहचान तुषार कुमार उर्फ एटीएस के रूप में हुई है।
हादसे में घायल युवक सुधाकर सिंह (29) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से फार्मासिस्ट है और मदनपुर खादर इलाके में रहता है। सुधाकर ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे वह अपना मेडिकल स्टोर बंद कर बाहर निकले थे, तभी उनकी मुलाकात दोस्त तुषार से हुई। सुधाकर ने तुषार को बताया कि उनके मामा का लड़का घर से झगड़ा करके कहीं चला गया है। युवक को ढूंढने के लिए हम दोनों बाइक से निकले। बाइक तुषार चला रहा था।
सुधाकर ने बताया कि हम पहले समोसा चौक, बबलू डेयरी, शनिवार मार्केट होते हुए श्रीराम चौक से नीचे यमुना की तरफ खाली मैदान में पहुंचे। तभी अचानक 4–5 कुत्ते उनकी ओर दौड़ पड़े, जिससे घबराकर तुषार ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक की लाइट खराब थी, इसी बीच बाइक मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई और हम गड्ढे में जा गिरा। मैं (सुधाकर) आगे की ओर उछल कर गिरा, जबकि तुषार का सिर जोर से जमीन पर लगा। हादसे के बाद तुषार के मुंह से खून निकलने लगा। इसी दौरान तुषार की बहन का फोन आया, जिसे हादसे की जानकारी दी। कुछ ही देर में परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तुषार को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सुधाकर के बयान पर 11 जनवरी को केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी