लूट की झूठी कॉल करने वाले को पुलिस ने दबोचा
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी जिले की जनकपुरी थाना पुलिस ने लूट की झूठी काॅल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पांच लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपित की पहचान संजय के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि रुपये के लालच में आकर आरोपित ने अपने साले मोनू के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी। फिलहाल पुलिस मोनू की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर की देर शाम जनकपुरी थाना पुलिस काे लूट की सूचना मिली। पुलिस माैके पर पहुंची तो घटनास्थल पर पुलिस काे काॅलर संजय मिले। पूछताछ में संजय ने पुलिस काे बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में रुपये कलेक्शन करने का काम करते है। आगे संजय ने बताया
कि वह चार अलग-अलग जगहाें से करीब पांच लाख रुपये इकट्ठा करके कंपनी आ रहे थे। वह जनकपुरी के पास पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार दाे युवक आए औरउनसे बैग छीनकर माैके से फरार हाे गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया।पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटे काे खंगाला। पुलिस काे फुटेज में कुछ नहीं मिला। इसबीच पुलिस ने संजय से सख्ती से पूछताछ की ताे वह टूट गया। आरोपित ने बताया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई है। उसने अपने साले मोनू के साथ मिलकरलूट की झूठी कहानी बनाई थी। आरोपित ने बताया कि उसने डाबड़ी फ्लाईओवर के पास अपने साले को बुलाया और रुपये से भरा बैग उसे दिया। उसके बाद उसनेलूट की झूठी कॉल पुलिस को की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी