मंत्री इंद्राज ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर किया वितरण
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने प्रह्लादपुर में आयोजित दिव्यांगजन सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरण किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का आत्मसम्मान और सशक्त जीवन सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री इंद्राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनसेवा, संवेदना और समावेशी विकास के संकल्प के साथ हम हर वर्ग तक सहयोग पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बवाना विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद किया। जनसेवा, जनसंवाद और जनसमर्पण के संकल्प के साथ स्थानीय समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान के लिए तत्परता दोहराई। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव