बेघरों को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी बंद करे दिल्ली सरकार : देवेंद्र यादव
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के दावों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़ों की बाजीगरी बंद करे क्योंकि जमीनी सच्चाई सरकार के दावों की पोल खोल रही है।
उन्होंने कहा कि दावों के मुताबिक दिल्ली में 20,000 से अधिक बेघरों के सोने की व्यवस्था है पर सोने की उपलब्ध जगह प्रति व्यक्ति न्यूनतम 50 वर्गफीट होनी चाहिए और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अनुसार सोने के लिए उपलब्ध जगह 4,41,198 वर्गफीट है, जो मात्र 8823 व्यक्तियों के लिए हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों की जादूगरी न करके दिल्ली के रैन बसेरों में न्यूनतम मानकों का पालन सख्ती करे और महिला सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन और कंबलों की तत्काल व्यवस्था भी करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव