जेल का जबाव, वोट से कैंपेन के तहत गोविन्दपुरी, कालकाजी में 'आप' ने की पदयात्रा

 


नई दिल्ली, 8 मई (हि.स.)। ‘आप’ नेता आतिशी व दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने ‘जेल का जबाव, वोट से’ कैंपेन के तहत गोविन्दपुरी, कालकाजी में बुधवार को पदयात्रा की।

इस मौक़े पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दो करोड़ दिल्लीवासियों को अपना परिवार माना है। उनकी हर ज़रूरतों में साथ खड़े रहे है। आज जब केजरीवाल को ज़रूरत है तो पूरी दिल्ली उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा भूल गई है अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ मुख्यमंत्री नहीं है, दिल्ली वालों के लिए उनके बेटे, उनके भाई है। 25 मई को जनता भाजपा की तानाशाही का सूपड़ा साफ़ करने के लिए, अपने भाई-अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने के लिए वोट देगी। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कर भाजपा ने बहुत बड़ी गलती की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप