दिल्ली के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर होगी विशेष निगरानी
Oct 18, 2024, 12:54 IST
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के मद्देनजर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीपीसीसी, पर्यावरण, ट्रांसपोर्ट, और ट्रैफिक पुलिस समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य राजधानी के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर विशेष ध्यान देना है, जिसमें आनंद विहार सबसे प्रमुख है।
मंत्री राय ने अधिकारियों को हॉटस्पॉट्स पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी 13 हॉटस्पॉट्स पर प्रदूषण की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए ग्रीन वॉर रूम से खास ध्यान रखा जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी