महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने मंगलवार को उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और डीआरएम के साथ बड़ौदा हाउस में समीक्षा बैठक की। चौधरी ने स्टेशन उन्नयन के विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रमुखता से की जानी चाहिए क्योंकि रेलवे का विकास इन्हीं परियोजनाओं की प्रगति पर निर्भर है। उन्होंने विभाग प्रमुखों से कहा कि वे विशेष निर्माण परियोजनाओं में तेजी लायें और तय समय में काम पूरा करें।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि महाप्रबंधक ने मालगड़ियों, विशेष रूप से थर्मल पावर स्टेशनों तक कोयला पहुंचाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही पर जोर दिया ताकि गर्मियों के दौरान थर्मल पावर स्टेशनों की बढ़ती हुई कोयले की मांग पूरी की जा सके। उन्होंने संरक्षा संबंधी कार्यों और उत्पादों में उपयोग होने वाली सामग्रियों के निर्माण के दौरान कच्चे माल की गुणवत्ता नियंत्रण पर जोर दिया। उन्होंने मंडलों को सुचारू ट्रेन संचालन के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए अभियान चलाने और जब भी आवश्यक हो, कर्मचारियों को परामर्श देने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्बाध रेल परिचालन के लिए पटरियों पर ओएचई और बिजली के उपकरणों की संरक्षा के साथ-साथ रिले और पैनल रूम में सुरक्षा पर ध्यान देने पर भी जोर दिया। उन्होंने विभाग प्रमुखों और डीआरएम को समय की पाबंदी बनाए रखने और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप