गीता कॉलोनी में शराब के नशे में झगड़ा, लकड़ी के डंडे से सिर पर वार कर हत्या

 

नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के नशे में हुए आपसी विवाद के दौरान एक रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 9:49 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि गांधी नगर स्थित एसकेवी नंबर-1 स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और चारों ओर खून फैला हुआ था।

जांच में मृतक की पहचान 36 वर्षीय दनुआ उर्फ लालबत्ती, निवासी जिला हाथरस (उप्र) के रूप में हुई है। वह गांधी नगर इलाके में मटका बनाने का काम करता था और रिक्शा भी चलाता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और फोटोग्राफी कराई।

पुलिस काे गांधी नगर में स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास फुटपाथ पर ढाबा चलाने वाले 62 वर्षीय खुशीराम ने बताया कि शाम के समय दनुआ और उसका साथी बंटी ढाबे पर आए थे, जहां दोनों ने शराब पी। कुछ देर बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और झगड़े में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर बंटी ने पास में पड़ा लकड़ी का डंडा उठाकर दनुआ के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से दनुआ जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से खून बहने लगा। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत के आधार पर गीता कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बंटी (26) को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला अचानक हुए विवाद और उकसावे में की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी