महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान केजरीवाल के जेल में होने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विश्वास दिलाया कि इस मुश्किल समय में हम सब लोग एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल के माता-पिता व पूरे परिवार से मिलने आए थे।
उन्होंने कहा कि इस समय देश में जो तानाशाही चल रही है, खासकर अरविंद केजरीवाल के मामले में भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब बिना ऑर्डर की कॉपी आए कोर्ट ने उनकी रिहाई पर रोक लगा दी और सीबीआई का एक और फर्जी मामला बनाकर केजरीवाल जबरदस्ती जेल में रखा गया। इन सभी बिन्दुओं पर आज हमारी बातचीत हुई। विपक्ष के खिलाफ आज ईडी-सीबीआई सरकार का ऐसा हथियार है जिससे वो हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं। लेकिन हम सब मिलकर इस सरकार और मोदी-शाह की तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / अनूप शर्मा