अरविंद केजरीवाल माता वैष्णों देवी जायेंगे
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा रहे हैं । उन्होंने एक्स पोस्ट कर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी ।
दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे । अब अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जा रहे हैं ।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे । माता का आशीर्वाद लेने के लिए पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं ।”
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी