नरेला में विशाल झूले में फंसे लोगों को दमकल विभाग ने बचाया
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के नरेला इलाके में सुभाष रामलीला मैदान में लगे मेले में बुधवार रात एक विशाल घूमने वाला झूला बीच में फंस गया, जिसके चलते कई सवार उसमें ऊपर अटक गए। दमकल विभाग ने इसमें फंसे सभी 20 लोगों को बचा लिया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि रामलीला मैदान में एक विशालकाय पहिये में कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद उसमें से चार बच्चों और 12 महिलाओं सहित 20 लोग फंस गए थे। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है। इसमें कई लोग विशाल झूले में फंसे हुए दिख रहे हैं और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए झूले पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात 11:10 बजे सुभाष रामलीला मैदान से एक बचाव कॉल मिली थी। इसके बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने सभी 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/अनूप/दधिबल