रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान में लगी आग
Mar 13, 2024, 15:47 IST
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशनारा रोड पर इलेक्ट्रिक की दुकान और गोदाम में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली करवाया। क्योंकि आसपास संकरी गलियों से लगे हुए मकान बने हैं। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटीं।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। आग गोदाम और दुकान दोनों में लगी है। जहां पर होम अप्लायंस का सामान भरा हुआ था। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कूलिंग कर काम जारी है। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/पवन