एन्वी ने अभिनेता वरुण धवन को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया
Mar 22, 2024, 14:25 IST
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। देश के प्रीमियम फ्रैगरेंस परफ्यूम्स ब्रांड एन्वी ने अभिनेता वरुण धवन को अपना ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया है। एन्वी अपने डिओडरेंट्स के लिए भी मशहूर है। अब एन्वी के प्रचार मंचों में वरुण धवन नजर आएंगे।
इस पर हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सौरभ गुप्ता ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वरुण धवन पूरी तरह हमारे ब्रॉन्ड के अनुकूल हैं। एन्वी को इस साल अपना मार्केट शेयर दोगुना करने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद