काला जठेड़ी गैंग से जुड़े दो सक्रिय आरोपित गिरफ्तार

 


नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने कुख्यात काला जठेड़ी और ओम प्रकाश उर्फ काला गैंग से जुड़े दो सक्रिय आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विनोद उर्फ बोना (27) और ध्रुव (19) के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के झरोदा कलां गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों ओम प्रकाश उर्फ काला और उसके भाई अमित उर्फ बगे के निर्देश पर अपने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे।

द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला कि विनोद उर्फ बोना पहले भी आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है। हाल में रिहा होने के बाद वह फिर से काला गैंग के संपर्क में आया। वहीं ध्रुव भी दो आपराधिक मामलों में आरोपित है और तिहाड़ जेल में बंद अमित उर्फ बगे से मिलने के लिए अक्सर जाता था। दोनों ने गैंग के निर्देश पर हथियार जुटाए थे।

पुलिसउपायुक्त ने बताया कि जिले एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम को सूचना मिली कि काला गैंग से जुड़ा एक सदस्य अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की अगुवाई में टीम ने झरोदागांव में दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में एक पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी