सोशल मीडिया में उभरते कंटेंट को लेकर डीयू डीएसजे में कार्यशाला आयोजित

 




नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया में उभरते कंटेंट को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म (डीएसजे) में बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डीएसजे के निदेशक प्रो. जय प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में “राइज़ ऑफ सोशल मीडिया इमर्जिंग कंटैंट्स एंड रिप्रजेंटेशन्स” विषय पर आयोजित कार्यशाला का नेतृत्व एनडीटीवी के वरिष्ठ संपादक हिमांशु शेखर ने किया। इस दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए हिमांशु शेखर ने आपदा कवरेज, एथिकल रिपोर्टिंग, पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता, दृश्यों का जिम्मेदारी पूर्ण उपयोग और अटकलों से तथ्यों को अलग करने की अनिवार्यता जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और कंटेंट पर कोविड के प्रभाव और ग्राउंड रिपोर्ट में आने वाली कठिनाइयों पर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि उस दौर में भी कठिनाइयों के बावजूद पत्रकार अपने काम में काफी समझदार और जिम्मेदार रहे। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से कठोर अनुसंधान और तथ्यात्मक सटीकता के आधार पर मीडिया कंटेंट्स एंड रिप्रजेंटेशन की आवश्यकता पर जोर देते हुए डिजिटल और सोशल मीडिया क्षेत्रों में अनुकूलनशीलता के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर डॉ. नेहा नेमा, ममता सिद्धार्थ, डॉ. अतुल गौतम और अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन