दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में 100 इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए

 


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को विकासपुरी स्थित अपने कैंप कार्यालय में रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन्स (आरड्ब्ल्यूए) को 100 इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए। यह वितरण अभियान बढ़ती ठंड और प्रदूषण- दोनों चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य खुले में कोयला व लकड़ी जलाने जैसी प्रदूषणकारी गतिविधियों को रोकना है।

यह पहल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की व्यापक शीतकालीन कार्ययोजना के अनुरूप है, जिसके तहत शहर भर में आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्डों के उपयोग हेतु 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम बायोमास जलाने के बजाय स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यकर विकल्पों को बढ़ावा देता है।

इलेक्ट्रिक हीटर वितरण के साथ-साथ डॉ. पंकज कुमार सिंह ने विकासपुरी कैंप कार्यालय में ‘जन संवाद’ भी आयोजित किया। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। माननीय मंत्री ने प्रत्येक मुद्दे को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव