नववर्ष पर दिल्ली के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

 


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष के अवसर पर दिल्ली के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। कालकाजी मंदिर, कमल मंदिर, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, यमुना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर, झंडेवालान देवी मंदिर, छतरपुर मंदिर, बिड़ला मंदिर, लोधी रोड साई मंदिर समेत मंदिरों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला देर रात से शुरू हो गया। सुबह-सुबह इन मंदिरों का आगे लंबी लाइन लगी हुई है। मंदिरों के पास की सड़क दूर-दूर तक लोगों से भरी हुई थी। गाड़ियां इन सड़कों पर जाम में फंसी रहीं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सुबह मरघट वाले हनुमान मंदिर में दर्शन किए और दिल्लीवासियों के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भगवान श्री हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बजरंगबली से देशवासियों के स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध रहने की प्रार्थना की। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भीड़ देखी गई। मंदिर के दोनों ओर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इसके साथ ही करोलबाग स्थित झंडेवालान देवी मंदिर में 31 दिसंबर की रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया और नववर्ष पर यहां भी काफी भीड़ दिखाई दी। उसके आस-पास की सड़कों लंबा जाम दिखाई दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव