उप महापौर जय भगवान यादव ने गिरधर लाल अस्पताल का किया निरीक्षण

 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के उप महापौर जयभगवान यादव ने मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित गिरधर लाल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उप महापौर ने अस्पताल परिसर में संचालित आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद रहे।

उप महापौर जय भगवान यादव ने कहा कि अस्पताल की डिस्पेंसरी में दवाएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने रोगियों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें रोगियों ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की।

उप महापौर ने कहा कि निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के आने के बाद सभी कर्मचारियों का वेतन माह की पहली तारीख को जारी कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी निगम कर्मचारियों से अपेक्षा है को वो पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

जय भगवान यादव ने कहा कि निगम के अस्पतालों में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति आते हैं और निगम की कोशिश है कि हम रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें। उप महापौर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में कुछ स्थानों पर प्लास्टर झड़ने की स्थिति को सुधारने के लिए संबंधित अभियंता को त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी