दिल्ली मेट्रो यात्रियों को बड़ी राहत, अब स्टेशन से घर तक एकीकृत लास्ट माइल कनेक्टिविटी

 


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाने जा रहा है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की परिकल्पना के अनुरूप डीएमआरसी ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ मिलकर एकीकृत लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इससे मेट्रो स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी।

डीएमआरसी ओ प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रोजाना लाखों यात्रियों की जीवनरेखा बन चुकी दिल्ली मेट्रो तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन सेवा प्रदान कर रही है। हालांकि, मेट्रो स्टेशन से घर या कार्यालय तक पहुंचने के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने संगठित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवाओं को मेट्रो से जोड़ने की पहल की है।

इस उद्देश्य से डीएमआरसी ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं। यह सहकारी संस्था ‘भारत टैक्सी’ नामक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म का संचालन करती है, जो सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है और पारदर्शी व किफायती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। इस साझेदारी के तहत मेट्रो यात्रियों को बाइक टैक्सी, ऑटो रिक्शा और कैब सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शुरुआती चरण में यह सेवा 10 चयनित मेट्रो स्टेशनों से शुरू की जाएगी। वहीं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर और बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशनों पर 31 जनवरी 2026 तक विशेष रूप से बाइक टैक्सी सेवाएं शुरू की जाएंगी। पायलट चरण के दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया और संचालन की व्यवहारिकता का आकलन किया जाएगा। इस योजना की खास बात डिजिटल एकीकरण है। ‘भारत टैक्सी’ मोबाइल ऐप को डीएमआरसी की ‘सारथी’ ऐप से जोड़ा जाएगा।

इसके बाद यात्री एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मेट्रो यात्रा के साथ-साथ घर तक की लास्ट माइल सेवा की बुकिंग कर सकेंगे। ऐप के जरिए किराया अनुमान, वाहन की उपलब्धता और ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। वहीं किराया दरें बाजार के अनुरूप और किफायती रखी जाएंगी। पीक आवर में किराया बढ़ने की स्थिति में भी उसकी एक सीमा तय होगी, ताकि यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। यात्रियों की जानकारी और सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।

डीएमआरसी का मानना है कि यह पहल निजी वाहनों पर निर्भरता कम करेगी, जिससे वायु प्रदूषण घटेगा और दिल्ली की हवा को साफ रखने में मदद मिलेगी। एकीकृत लास्ट माइल कनेक्टिविटी से सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और मेट्रो आधारित यात्रा को और अधिक आकर्षक बनाया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी