हिंदी हिंदुस्तान की आन- बान और शान है, हिंदी में कार्य करने में गर्व होना चाहिए : सत्या शर्मा
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को निगम मुख्यालय स्थित अरुणा आसफ अली सभागार में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मातृभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम कर्मियों को राजभाषा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन निगम की स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने किया।
इस अवसर पर स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि हिंदी हिंदुस्तान की आन बान और शान है। हमारी भावनाएं हिंदी में ज्यादा अच्छी तरह से प्रकट होती हैं। हिंदी में बहुत मिठास है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो किसी भी प्रांत का हो वो अपनी मातृभाषा में बात करने में गर्व महसूस करता है इसीलिए हमें भी हिंदी बोलने में गर्व होना चाहिए।
सत्या शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी हिन्दी में भाषण देते हैं। हिंदी को ऊंचाई पर ले जाने की जिम्मेदारी सबकी है। जहां संभव हो हमें हिन्दी में हस्ताक्षर करने चाहिए तथा अपने बच्चों को भी हिन्दी सीखनी चाहिए।
अध्यक्ष ने वहां उपस्थित शिक्षकों को कहा कि अभिभावक निगम विद्यालय में छात्रों को बड़ी उम्मीद से भेजते हैं। सब का कर्तव्य है कि उन छात्रों को पूरी मेहनत से पढाएं ताकि यह बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर निगम कर्मचारियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर उप महापौर जय भगवान यादव, उपायुक्त राकेश कुमार सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी